रांची। श्रीमद् भागवत श्रीकृष्ण कथा प्रवचन का आयोजन रांची के अपर बाजार स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में 07 से 09 जनवरी, 2022 तक होगा। यह निर्णय श्री कृष्ण प्रणामी सेवा समिति के सदस्यों की 08 दिसंबर, 2021 को हरमू रोड के शिवगंज स्थित सत्संग भवन में हुई बैठक में लिया गया।
इस अवसर पर स्वामी सदानंद महाराज श्रीमद् भागवत श्रीकृष्ण कथा की अमृतवाणी से भागवत प्रेमियों को रसपान करायेंगे। उनके साथ गीता ज्ञान के प्रवचनकर्ता रवि कांत, संगीतकार पवन तिवारी और विनय सूबा सभी धर्म प्रेमियों को गीता प्रवचन एवं भजन कीर्तन का रसपान करायेंगे।
बैठक मे संस्था के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष निर्मल जालान, राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, सचिव मनोज कुमार चौधरी, बंसत कुमार गौतम, प्रमोद सारस्वत, नंद किशोर चौधरी, शिवभगवान अग्रवाल, सुरेश भगत सहित संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित थे।