सीरम की कोवोवैक्स को डब्ल्यूएचओ ने दी मान्यता, कुल वैक्सीन की संख्या हुई नौ

देश नई दिल्ली सेहत
Spread the love

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोविड-19 की नई वैक्सीन कोवोवैक्स को मान्यता दे दी है। अब कोरोना वायरस के खिलाफ मान्यता प्राप्त वैक्सीन की कुल संख्या नौ हो गई है।

कोवोवैक्स को भारत की सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने बनाया है। सीरम ने कोवोवैक्स के उत्पादन और आपूर्ति के लिए अमेरिका की बायोटेक कंपनी से गठजोड़ किया है कहा जा रहा है कि कोवोवैक्स को मान्यता देने से कम आय वाले देशों में अधिक से अधिक लोगों की वैक्सीन की जरूरत पूरी हो सकेगी।

41 देशों ने अब तक 10 फीसदी से भी कम लोगों को वैक्सीन लगाई है, जबकि 98 अन्य देशों में वैक्सिनेशन की दर 40 प्रतिशत भी नहीं पहुंच पाई है।