स्वर्ण मंदिर के बाद पंजाब में बेअदबी का दूसरा केस, कपूरथला में युवक की पीट-पीटकर हत्या

अन्य राज्य देश
Spread the love

पंजाब। पंजाब में 24 घंटे की भीतर कथित बेअदबी के बाद मॉब लिंचिंग का दूसरा मामला सामने आया है। आज कपूरथला में बेअदबी के आरोप में एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। ऐसी ही घटना शनिवार को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में हुई थी।

कपूरथला जिले के निजामपुर गांव के लोगों ने आज सुबह एक गुरुद्वारे से एक युवक को पकड़ा था। ग्रामीणों का कहना था कि युवक को सुबह 4 बजे निशान साहिब (सिख ध्वज) की बेअदबी करते देखा गया।

इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। टीम मौके पर पहुंची और उस युवक को अपनी हिरासत में ले लिया। लेकिन सिख समूहों ने दबाव डाला कि उससे उनके सामने ही पूछताछ की जाए। लोगों ने पुलिस से हाथापाई के बाद युवक को मार डाला। दोनों ही मामले में मारे गए युवकों की पहचान नहीं हो सकी है।