कल चार घंटे बंद रहेगी SBI की इंटरनेट बैंकिंग, योनो, यूपीआई सुविधा : जानिए वजह

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) ने ट्वीट के जरिये अपने 44 करोड़ खाताधारकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी कर बताया है कि 11 दिसंबर को 5 घंटे तक उसकी इंटरनेट बैंकिंग सहित कई ऑनलाइन सेवाएं बंद रहेंगी. बैंक ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ग्राहकों को अलर्ट जारी करते हुए उनसे अपनी जरूरत के मुताबिक बैंकिंग संबंधी कामों को पहले से निपटा लेने की अपील की है.

बैंक ने बताया है कि ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं में यह रुकावट मेंटनेंस का काम चलने के कारण आएगी। इसके चलते इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट, यूपीआई सुविधाएं इस दौरान बंद रहेंगी. एसबीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया है, “हम अपने सम्मानित ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि वे हमारे साथ रहें क्योंकि हम बेहतर बैंकिंग अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हैं.”

आगे कहा गया है कि “हम 11 दिसंबर 2021 को रात्रि 11.30 बजे से सुबह 4:30 बजे (300 मिनट) तक टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन का काम किया जाएगा. एसबीआई की ऑनलाइन बैंकिंग सर्विसेज जिनमें INB / Yono / Yono Lite / Yono Business / UPI शामिल है. हमें असुविधा के लिए खेद है.