रांची। निर्दलीय विधायक सह पूर्व मंत्री सरयू राय ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भ्रष्ट आरचण करने वाला करार दिया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उन्हें हटाने की मांग की। इसे लेकर राय ने मुख्यमंत्री के नाम एक ट्वीट किया।
सरयू राय ने ट्वीट में लिखा, ‘अपनी सरकार के दो वर्ष पूरा होने पर @HemantSorenJMM ने कहा है कि वे स्वास्थ्य एवं शिक्षा को प्राथमिकता देंगे। बधाई! आप वाकई गंभीर हैं तो नियम कानून की धज्जी उड़ाने, दोषियों को बचाने, भ्रष्ट आचरण करने, विधानसभा की अवमानना एवं विशेषाधिकार हनन करने वाले स्वास्थ्य मंत्री को पहले बदलिये।‘
इससे पहले भी राय ने कहा था, ‘पूर्व को भी कहा था। वर्तमान से भी कहा है, आगे के लिये भी कह रहा हूं। जो बातें मीडिया नहीं उठाती, अखबार नहीं छापते, वे भी जनता तक पहुंचती हैं। लोगों के बीच गपशप का विषय बनती हैं। सच की तासीर, आह की तल्खी दूर तक जाती है। अपने ही विज्ञापनों/वक्तव्यों को देखकर खुश रहना, मुगालते में जीना है।‘
एक और ट्वीट में लिखा, मुख्यमंत्री के रूप में 2 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के लिये बधाई। आपने जो किया, उसे कहा। विज्ञापन किया। हमने सुना, देखा। जो नहीं हो सका, अब उसे करें। भ्रष्टाचार, प्रदूषण रोकें। आरोप सिद्ध दोषियों पर कार्रवाई करें। बस्तियों को मालिकाना हक़,जनसुविधाएं दें। युवा को रोजगार दें।‘