अभिनेत्री अमृता राव का खुलासा, अपने प्रेमी से ऐसे जाती थी मिलने, देखे वीडियो

मनोरंजन
Spread the love

मुंबई। अमृता राव और आरजे अनमोल ‘कपल ऑफ थिंग्स’ के जरिए अपनी प्रेम कहानी साझा कर रहे हैं। इस कपल को लेकर हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें खुलासा किया कि शुरुआत में जब उन्होंने एक दूसरे को डेटिंग करना शुरू किया था, तब सार्वजनिक जगह पर या किसी कार्यक्रम में अनमोल से मिलने बुर्का पहनकर जाती थी।

अपने डेटिंग के दिनों को याद करते हुए, अमृता ने कहा, ‘मैं हमेशा सामान्य चीजें करना चाहती थी, जो हर कपल एक रिश्ते में करते हैं। मेरे स्टारडम को आड़े नहीं आने देना चाहती थी। मैंने सुनिश्चित किया कि मैं उन सभी जगहों पर जाऊं, जहां सामान्य लोग जाते हैं। इन सबमें अनमोल  मेरे परफेक्ट क्राइम पार्टनर थे। गोला खाने से लेकर सैर करना इतना ही नहीं तो डूबते सूरज का आनंद लेने तक  सभी अनुभवों ने वास्तव में हमारी डेटिंग में बहुत मज़ा और मसाला जोड़ा है।‘

अनमोल कहते हैं कि, ‘क्वीन का एक गाना है-क्रेजी लिटिल थिंग कॉल्ड लव…. अमृता और मैंने ऐसे ही कुछ क्रेजी कूल चीजें की हैं। यही है प्यार में रहने का मजा।‘ अमृता की यह हरकत हमें ‘ओम शांति ओम’ की शांति प्रिया यानी दीपिका पादुकोण की याद दिलाती है।

यहां देखें