राहत : RBI ने KYC अपडेट की समय सीमा बढ़ाई : जानिए क्‍या है नई तारीख

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक खाताधारकों को राहत देते हुए बैंकों में केवाईसी अपडेट की समय सीमा को बढ़ाकर 31 मार्च, 2022 कर दिया है. केंद्रीय बैंक ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए (KYC) अपडेट कराने की तारीख को तीन महीने बढ़ाने का फैसला लिया है. इसके तहत अब धाता धारक अपना KYC अपडेट कराने के लिए डॉक्यूमेंट्स को ई-मेल या पोस्ट के जरिए अपने बैंक को भेज सकते हैं.

कागजों को लेकर उन्हें ब्रांच जाने की कोई जरूरत नहीं है. इसके अलावा ग्राहक वीडियो केवाईसी भी करा सकते हैं. इससे पहले मई में भी रिजर्व बैंक ने COVID-19 की दूसरी लहर और विभिन्न राज्यों में लगे प्रतिबंधों के चलते 31 दिसंबर 2021 तक बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थाओं को ग्राहकों के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया था. बता दें कि खाता चालू रखने के लिए ग्राहक को नए केवाईसी डॉक्युमेंट के साथ बैंक जाकर या फिर ऑनलाइन अपडेट कर इन्हें पूरा करना होता है.