नई दिल्ली। देश में 3 जनवरी से 15 से 18 साल तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए 1 जनवरी से रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा। रजिस्ट्रेशन कोविन एप पर होगा। यह जानकारी कोविन (CoWIN) प्लेटफॉर्म चीफ डॉ आरएस शर्मा ने दी।
डॉ शर्मा ने बताया कि 10वीं का ID कार्ड भी रजिस्ट्रेशन के लिए पहचान पत्र माना जाएगा। कुछ स्टूडेंट्स के पास आधार कार्ड या फिर कोई दूसरा पहचान पत्र नहीं होगा। इसलिए यह कदम उठाया गया है।
डॉ शर्मा ने बताया कि माता-पिता के फोन नंबर से भी रजिस्ट्रेशन हो सकेगा। एक नंबर से परिवार के 4 सदस्यों का रजिस्ट्रेशन हो पाएगा। बच्चे नजदीकी केंद्र में जानकारी भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
डॉ शर्मा ने ‘Precaution Dose’ के पात्र व्यक्तियों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आप 60 वर्ष के हैं और दोनों डोज ले चुके हैं। ऐसे में दूसरी डोज और जिस दिन आप रजिस्टर कर रहे हैं, उसके बीच का अंतर 9 महीने (39 सप्ताह) से अधिक है तो आप योग्य हैं।