नई दिल्ली। दिवंगत CDS जनरल बिपिन रावत का एक रिकॉर्डेड संदेश सामने आया है, जिसे रविवार से मनाए जा रहे दो दिवसीय ‘स्वर्णिम विजय पर्व’ के लिए 7 दिसंबर को हेलिकॉप्टर हादसे से एक दिन पहले रिकॉर्ड किया गया था। एक मिनट 10 सेकेंड के इस वीडियो संदेश में जनरल रावत विजय पर्व की बधाई दे रहे हैं।
इस रिकॉर्डेड संदेश को आज पाकिस्तान के साथ 1971 के युद्ध के 50 साल पूरे होने पर विजय पर्व कार्यक्रम में दिखाया गया। अपने संदेश में जनरल रावत कह रहे हैं, ‘स्वर्णिम विजय पर्व के मौके पर मैं भारतीय सेना के सभी जवानों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।’
‘भारतीय सेना की 1971 की लड़ाई में जीत की 50वीं वर्षगांठ को हम विजय पर्व के तौर पर मना रहे हैं। मैं इस पावन पर्व पर सशस्त्र सेनाओं के वीर जवानों को याद करते हुए उनके बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’