कानपुर। आइआइटी कानपुर के दीक्षा समारोह में डिग्रीधारी मेधावियों को कंफर्ट की बजाए चैलेंज चुनने का मंत्र देने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आइआइटी मेट्रो स्टेशन पहुंच गए हैं। यहां पर मौजूद मेट्रो एमटी कुमार केशव ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
इसके बाद प्रधानमंत्री पहले यात्री बनकर मेट्रो ट्रेन में सवार हुए हैं। मेट्रो ट्रेन रवाना हुई है और गीतानगर स्टेशन तक जाकर वापस आइआइटी स्टेशन लौटेगी। उन्होंने यहां पर प्रदर्शनी के माध्यम से कानपुर मेट्रो का अवलोकन किया। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कानपुर पहुंचने पर खराब मौसम से रूट प्लान में बदलाव हो गया। चकेरी एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर की बजाए प्रधानमंत्री को कड़ी सुरक्षा के बीच लेकर फ्लीट सड़क मार्ग से आइआइटी के लिए रवाना हुई।