गतिरोध के कारण दो दिन पहले ही संसद का शीतकालीन सत्र खत्म, सभापति वेंकैया ने बताया ‘आत्मावलोकन की जरूरत’

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र खत्म हो गया है। हालांकि आखिरी दो दिन बचे थे लेकिन हंगामे और गतिरोध के चलते आज संसद शुरू होते ही दोनों सदनों को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। राज्यसभा के सभापति वैेंकेया नायडु ने सदन न चल पाने को लेकर नाराजगी जताई।

उन्होंने सांसदों से कहा कि सदन अपनी क्षमता के मुकाबले बहुत कम चला। मैं आप सबसे आत्मावलोकन करने का आग्रह करता हूं। तृणमूल कांग्रेस के निलंबित हो चुके राज्यसभा सांसद डेरेक ओब्रायन आज संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास 12 अन्य निलंबित सांसदों के धरने में शामिल हुए। डेरेक पर सदन की रूल बुक फाड़ने का आरोप लगा है। हालांकि उन्होंने इससे इनकार किया है।