नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की पार्लियामेंटरी पार्टी की बैठक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में जारी है। यह पहली बार है जब पार्टी की संसदीय बैठक संसद भवन के बाहर हो रही है।
ऐसा इसलिए करना पड़ रहा है क्योंकि पार्लियामेंटरी लाइब्रेरी बिल्डिंग में मरम्मत का काम चल रहा है। इस बीच 15 नवंबर (बिरसा मुंडा का जन्मदिन) को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का ऐलान करने के लिए बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया गया।