दक्षिण अफ्रीका ओमिक्रॉन ब्लास्ट, 5 गुना तेजी से बढ़ रहे मरीज, हर चौथे सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव

दुनिया
Spread the love

दक्षिण अफ्रीका। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है। इसके मरीजों की संख्या 5 गुना तेजी से बढ़ रही है। यहां पिछले हफ्ते ओमिक्रॉन के डेली इंफेक्शन 5 गुना तेजी से बढ़े।

कोरोना टेस्ट के एक चौथाई रिजल्ट पॉजिटिव आ रहे हैं। दो हफ्ते पहले केवल 2% मामले संक्रमित आते थे। हालात को देखते हुए कहा जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन के चलते कोरोना की चौथी लहर शुरू हो चुकी है।

उधर, ब्रिटेन में बीते दिन ओमिक्रॉन के रिकॉर्ड 90 नए केस मिले। यहां अब इससे संक्रमितों की कुल संख्या 336 हो गई है। फ्रांस में नाइट क्लबों को 4 हफ्ते के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है।