देश के 19 राज्‍यों में फैला ओमिक्रोन, दिल्‍ली ने महाराष्‍ट्र को पीछे छोड़ा

देश नई दिल्ली मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्‍ली। ओमिक्रोन देश में तेजी से पैर पसार रहा है। अब यह 19 राज्‍यों में फैल गया है। मरीजों के मामले में देश की राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली ने महाराष्‍ट्र को पीछे छोड़ दिया है। अब सबसे अधिक मामले दिल्‍ली में हो गये हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में ओमिक्रोन के कुल मामले 578 हो गये हैं। इलाज के बाद 151 लोग ठीक भी हो गये हैं। अभी तक किसी के मृत्‍यु की कोई खबर नहीं है।

मंत्रालय के अनुसार वर्तमान में देश में सबसे अधिक 142 मामले दिल्‍ली में हैं। महाराष्‍ट्र में मरीजों की संख्‍या 141 हो गई है। केरल में 57, गुजरात में 49 और राजस्‍थान में 43 मामले हो गये हैं।