नई दिल्ली। कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन देश के 22 राज्यों में फैल चुका है। लगभग हर दिन नये राज्यों से मामले मिल रहे हैं। इसे लेकर लोगों को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में ओमिक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर 961 हो गई है। दिल्ली में 263 और महाराष्ट्र में 252 मामले पाये गये हैं। इलाज के बाद 320 लोग ठीक हुए हैं।
