महाराष्‍ट्र में ओमिक्रोन के 100 से अधिक मामले, जानें देश का ताजा हाल

देश नई दिल्ली मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्‍ली। महाराष्‍ट्र में कोमिक्रोन के मामले 100 से अधिक हो गये हैं। पूरे देश में इसकी संख्‍या बढ़कर 400 से ज्‍यादा हो गई है। हालात को देखते हुए कई राज्‍यों ने नई कर्फ्यू लगा दिया है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार देश में ओमिक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर 415 हो गई है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे अधिक 108 और 79 मामले हैं। ओमिक्रोन के 415 मरीजों में से 115 मरीज रिकवर हो गए हैं।

केरल के कोविड विशेषज्ञ समिति के सदस्‍य डॉ टीएस अनीश ने कहा कि वैश्विक रुझानों से पता चलता है कि ओमिक्रोन मामलों की संख्या 2-3 सप्ताह में 1000 तक पहुंचेगी। शायद 2 महीनों में 1 मिलियन। भारत में एक बड़ा प्रकोप होने से पहले हमारे पास 1 महीने से अधिक समय नहीं है। हमें इसे रोकने की जरूरत है।

ये है राज्‍यवार आंकड़े