केंद्र बोला- ओमिक्रॉन से संक्रमित 10 में से नौ लोगों को लगी थी वैक्सीन, इसलिए केवल वैक्सीन काफी नहीं

देश नई दिल्ली सेहत
Spread the love

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कहा है कि ओमिक्रॉन से संक्रमित 10 में से नौ लोगों ने वैक्सीन लगवा रखी थी इसलिए केवल वैक्सीन ही काफी नहीं है। कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित 183 मामलों पर केंद्र सरकार के विश्लेषण में यह बात सामने आई है।

केंद्र ने कहा कि मास्क और निगरानी वैक्सीन लगाने के बाद भी उतनी ही जरूरी है ताकि ट्रांसमिशन चेन को तोड़ा जा सके। विश्लेषण से पता चलता है कि 27 प्रतिशत संक्रमित ऐसे लोग हैं, जिन्होंने विदेश दौरा नहीं किया था। इसका मतलब है कि ओमिक्रॉन की मौजूदगी समुदायों के बीच है।

विश्लेषण के मुताबिक 87 (91 प्रतिशत) संक्रमितों ने पहले ही वैक्सीन की दोनों डोज लगा ली थी और तीन ने तो बूस्टर शाॉट्स भी लिया था। कोविड टास्क फोर्स के प्रमुख डॉ. वीके पॉल ने चेतावनी दी है कि डेल्टा की तुलना में ओमिक्रॉन अधिक संक्रामक है।