इंडिया फेम अवार्ड्स में जुटे कई दिग्‍गज, किये गये सम्‍मानित

मनोरंजन
Spread the love

अनिल बेदाग

मुंबई। मुंबई के सेंट रेजिस होटल में इंडिया फेम अवार्ड्स 2021 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में फिल्मी सितारे, टीवी स्टार्स से लेकर दिग्गज उद्योगपतियों ने शिरकत की। गायत्री मंत्र से समारोह की शुरुआत हुई। विश्वजीत प्रधान, डेलनाज ईरानी, शायना एनसी, मॉडल शॉवर अली, ऐक्ट्रेस नायरा बनर्जी, सूर्यवंशी फेम एक्ट्रेस निहारिका रायजादा, सिद्धार्थ निगम, चिंकी मिन्की, मिक्की मेहता ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। डॉ अर्चना जैन, राबिया पटेल ने इंडिया फेम अवार्ड्स से कई हस्तियों को नवाजा। उनमें एक्टर्स, बिजनेसमैन, सोशल वर्कर्स, फैशन मॉडल सहित कई क्षेत्र के लोग थे।

इंडिया फेम अवार्ड्स 2021 से विश्वजीत प्रधान, डेलनाज ईरानी, शायना एनसी, सुपर मॉडल शॉवर अली, ऎक्ट्रेस नायरा बनर्जी, सूर्यवंशी फेम ऎक्ट्रेस निहारिका रायजादा, सिद्धार्थ निगम, चिंकी मिन्की, मिक्की मेहता, डॉ राकेश अग्रवाल, श्याम सिंघानिया (बिज़नस लीडरशिप अवार्ड) विकास मित्तल, डॉ रेखा चौधरी, सचिन कुमार, सोशल एक्टिविस्ट ज्योत्स्ना मेहता, कवियित्री मंजू, भावेश संघवी, अभिषेक निगम, अनिल काशी मुरारका, विशाल रहेजा, अमित त्यागी (बेस्ट एडिटर आजतक), मधु लोखाटिया, वाणी विजू, एकता मारू को सम्मानित किया गया। देवब्रत गुहा, डेंटिस्ट डॉ प्रेमा जे शिरसगर, अंजली झवेरी संघवी, दीप्ति श्रीमंकर, पूजा गगवानी, अलीफिया नेटरवाला, डॉ शबीना शेख, खंजना कवन मोटा, मुनीरा बगसरावाला, श्रेयन्स जैन, हिना पटेल, ईशा नार्वेकर, नमित अनुभव अग्रवाल को भी इस अवार्ड से नवाजा गया।

इस अवसर पर इंडिया ब्रेनी ब्यूटी के तीसरे सीजन का ऑडिशन भी सेंट रेजिस होटल में किया गया, जिसका ग्रैंड फिनाले 27 मार्च 2022 को है। सिमरन आहूजा में बेहतरीन अंदाज में एंकरिंग की।