श्रीलंका। श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने एक बार फिर से श्रीलंकाई टीम के साथ जुड़ने जा रहे हैं। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने ऐलान किया है कि जयवर्धने टीम के सलाहकार कोच बनने जा रहे हैं।
जयवर्धने का कार्यकाल 1 जनवरी, 2022 से शुरु होगा और वह एक साल तक श्रीलंका की टीम के साथ काम करेंगे। जयवर्धने ने इस पर कहा कि अंडर-19, A और सीनियर टीमों और कोचों के साथ काम करना शानदार अनुभव होगा। इसके अलावा अगले साल होने वाले अंडर-19 विश्व कप से पहले जयवर्धने पांच महीने के लिए टीम के साथ सलाहकार और मेंटोर के रूप में भी काम करेंगे।
बता दें, अंडर-19 टीम के साथ का काम उन्हें सितंबर में ही सौंपा गया था। इससे पहले जयवर्धने 2015 में इंग्लैंड की पुरुष क्रिकेट टीम के सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं। 2017 से वह लगातार IPL में मुंबई इंडियंस के कोच बने हुए हैं। उनकी कोचिंग में टीम ने पहले सीजन में ही खिताब जीता था। इसके बाद टीम 2019 और 2020 में भी खिताब जीत चुकी है।