40 लाख की नौकरी छोड़कर महिला बन गई काम वाली बाई! जानिए क्यों…

दुनिया
Spread the love

ब्रिटेन। आपको एक महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका सपना काम वाली बाई बनने का था। अपने इस सपने को पूरा करने के लिए महिला ने अपनी 40 लाख रुपये सालाना की नौकरी भी छोड़ दी।

द सन वेबसाइट की रिपोर्ट ने हाल ही में क्लेयर बर्टन नाम की महिला के बारे में बताया है जिसे दूसरों के घर साफ-सफाई करके खुशी मिलती है। रिपोर्ट के अनुसार साल 2001 में क्लेयर ने एक बैंक में कस्टमर सर्विस रीप्रेजेंटेटिव के पद पर नौकरी की शुरुआत की थी। तब उनकी सैलेरी 15 लाख रुपये सालाना थी। उस वक्त क्लेयर अपने बॉयफ्रेंड डेव के साथ रहती थीं जिनके साथ वो साल 1996 से रिलेशनशिप में थीं। साल 2003 में दोनों ने शादी कर ली और उनकी जिंदगी खुशी से बीतने लगी।

साल 2017 तक सब कुछ ठीक था और क्लेयर का प्रमोशन भी हो चुका था और उनकी सैलेरी 40 लाख रुपये हो चुकी थी। मगर उसी साल उनके पिता की कैंसर से मौत हो गई। क्लेयर पूरी तरह से टूट चुकी थीं जब उनके पति ने भी उनका साथ छोड़ दिया। उनका बसा-बसाया परिवार नष्ट हो चुका था। अपने डिप्रेशन से बाहर आने के लिए उन्होंने खुद ही घर की साफ सफाई करना शुरू कर दिया। तब वो इंस्टाग्राम पर एक ऐसे पेज से जुड़ गईं जिसपर घर की साफ सफाई से जुड़े वीडियोज शेयर किए जाते थे।

महिला को वो देखकर खुद भी वही काम करने का मन करना शुरू हो गया। उन्होंने तुरंत ही अपनी नौकरी छोड़ी और घरों में क्लीनिंग का काम शुरू कर दिया। वो एक एजेंसी से जुड़ गईं जिसके जरिए उन्हें उनका पहला क्लाइंट मिला। उसके घर को साफ करने के बाद क्लेयर को इतनी तसल्ली मिली की उन्हें अपने नाए काम को कर में खुशी मिलने लगी।