लुधियाना कोर्ट में धमाके पर नेताओं ने जताया दुःख, CM चन्नी बोले- पंजाब की शांति भंग करने की कोशिश

अन्य राज्य देश
Spread the love

पंजाब। पंजाब में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले लुधियाना में कोर्ट परिसर के भीतर हुए धमाके ने हड़कंप मचा दिया है। घटना में दो लोगों की मौत हुई है जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। विस्‍फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी ने धमाके पर पर दुःख जताते हुए इसे राष्‍ट्र विरोधी ताकतों द्वारा पंजाब की शांति को भंग करने की कोशिश बताया। कैप्‍टन अमरिंदर सिंह, पंजाब कांग्रेस अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और अरविंद केजरीवाल ने मृतकों के परिवार के साथ संवेदना जताई है।

कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया, ‘लुधियाना कोर्ट परिसर से विस्‍फोट की विचलित करेन वाली खबर है। पंजाब पुलिस को मामले की तह तक जाना चाहिए।’ केजरीवाल ने लिखा, ‘पहले बेअदबी, अब ब्लास्ट। कुछ लोग पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं। पंजाब के 3 करोड़ लोग इनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे।’