कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े तलवार से काटकर वकील की हत्या

देश मध्य प्रदेश
Spread the love

मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा स्थित परासिया में सोमवार को एक वकील की दिनदहाड़े धारदार हथियार से हमलाकर हत्या कर दी गई। अज्ञात हमलावरों के इस कारनामे से वहां अफरा-तफरी मच गई। हमले के दौरान वकील ने भागकर खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के चलते सफल नहीं हो पाया। पास ही स्थित पेट्रोल पंप के केबिन में पहुंचकर वकील ने दम तोड़ दिया।

घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूत्रों के मुताबिक मामला प्रेम विवाह से जुड़ा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक चांदामेटा के मंगली बाजार निवासी 32 वर्षीय एडवोकेट रितेश चौरिया परासिया स्थित पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा था। इसी दौरान दो अज्ञात हमलावर बाइक से आए और तलवार व धारधार हथियारों रितेश पर पीछे से हमला कर दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वकील को अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने तत्काल आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। इसके लिए आसपास के सीसीटीवी की भी तलाश की गई है। 

बताया जा रहा है कि हमलावर कोर्ट परिसर से ही वकील रितेश का पीछा कर रहे थे। यह बात भी सामने आ रही है कि कोर्ट में जब मृतक वकील कोई कागजात बनवा रहा था तभी हमलावर उसकी तरफ दौड़े थे। पुलिस ने हमलावरों की पहचान कर ली है और उनको पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। हत्या का क्या कारण यह जानने में पुलिस अधिकारी जुटे हुए है। मामला प्रेम विवाह से जोड़कर देखा जा रहा है।