नई दिल्ली। दिल्ली में 10वीं की परीक्षा देकर निकल रहे छात्रों पर चाकुओं से हमला किया गया है। छात्रों ने पार्क में भागकर अपनी जान बचाई है। मामला पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस-2 इलाके का है।
यहां सर्वोदय बाल विद्यालय में 10वीं की परीक्षा देकर स्कूल से बाहर निकले चार छात्रों पर कुछ लड़कों ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
घायल छात्रों की पहचान गौतम, रेहान,फैजान और आयुष के रूप में हुई है। अस्पताल के बाहर घायल छात्रों के परिजनों का जमावड़ा लग गया। कई महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल था। हमलावर लड़के कौन थे, इसकी जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।