झारखंडः लातेहार में पुलिस को उड़ाने की नक्सली साजिश इस तरह नाकाम, 25 सीरीज टिफिन बम बरामद

झारखंड देश
Spread the love

लातेहार। झारखंड में नक्सलियों की कमर टूट चुकी है। बावजूद इसके वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला लातेहार का है। यहां पुलिस को उड़ाने की साजिश नाकाम हो गयी है। समय रहते पुलिस ने 25 सीरीज टिफिन बम को बरामद कर नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है।

बमों को बरामद करने के बाद उसे मौके पर ही विस्फोट कर नष्ट कर दिया गया है। पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है। लातेहार एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त एवं सटीक सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की।

एसपी सूचना मिली थी कि जिले के मनिका थाना क्षेत्र के बरवैया जंगल में नक्सलियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए सीरीज बम लगा रखा है। सूचना के बाद शुक्रवार को जंगल में सर्च अभियान चलाया गया। सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने जमीन में छिपाकर लगाये गये 25 सीरीज बम को बरामद किया। एसपी ने बताया कि बरामद सभी बमों को मौके पर ही नष्ट कर डिफ्यूज कर दिया गया है।