पटना। बड़ी खबर पटना से आयी है। यहां एनआईए ने पांच नक्सलियों के खिलाफ शुक्रवार को पटना के स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। इसमें परशुराम सिंह के साथ-साथ राकेश कुमार, प्रेम राज, मोहम्मद बदरुद्दीन और संजय कुमार शामिल हैं।
ये सभी हार्डकोर नक्सली हैं। ये सभी जहानाबाद और पटना के दानापुर क्षेत्र से जुड़े हैं। बिहार एसटीएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए इनके पास से हैंड ग्रेनेड और आईईडी बम बनाने का रॉ मेटेरियल बरामद किया था। पहले जहानाबाद और फिर दानापुर में बैक टू बैक कई छापेमारी हुई थी। इस मामले की शुरुआत इसी साल 31 मार्च को हुई थी।
यहां बता दें कि कुख्यात नक्सली परशुराम सिंह और संजय कुमार, दोनों ही प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के कुख्यात नक्सली लीडर व पोलित ब्यूरो सदस्य हैं। अरविंद सिंह उर्फ देव कुमार सिंह के बेहद करीबी रहे हैं। पिछले 16 वर्षों से यानी साल 2004 से ही ये दोनों की तलाश थी। यह दोनों ही बिहार-झारखंड में नक्सलियों को विस्फोटक बनाने के लिए रॉ मेटेरियल की सप्लाई करते रहे हैं। इनके पास से विभिन्न ठिकानों पर भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया था।