
समस्तीपुर। समस्तीपुर में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। बेखौफ अपराधियों ने एक आटा चक्की व्यवसायी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। मामला बिथान थाना क्षेत्र के लरझा गांव की है । मृतक की पहचान राजू यादव के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक सखवा चौक के पास चार वर्षों से आटा चक्की चलाता था। कल देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इसी दौरान सखवा-लरझा के पास करेह नदी पुल के निकट उसका शव बरामद किया गया। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई। हत्या से नाराज लोगों ने सुबह से ही शव के साथ लरझा- हसनपुर मार्ग को जाम कर आगजनी की। आक्रोशित लोग हत्या में शामिल अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।