लोहरदगा के जंगल में आईइडी ब्लास्ट, एक ग्रामीण की मौत

झारखंड देश
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। लोहरदगा जिले के जंगल में एक बार फिर आईइडी ब्लास्ट हुआ है। ब्लास्ट में ग्रामीण सुपाल तुरी की मौत की खबर है। लोहरदगा जिले के सेरेंगदाग थाना क्षेत्र में आईइडी ब्लास्ट हुआ है। ब्लास्ट में जंगल में बांस लाने गए एक ग्रामीण की मौत हुई है। माओवादियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने को लेकर यह आईइडी लगाई गई थी। चपाल जंगल में यह घटना हुई है।

बताया जाता है कि पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इससे नक्‍सली परेशान है। पुलिस को क्षति पहुंचाने के लिए उग्रवादियों द्वारा जंगली और पहाड़ी रास्ते में आईडी लगा कर रखा जाता है।

ज्ञात हो कि 21 दिसंबर को ही 50 केजी विस्फोटक लोहरदगा में बरामद किया गया था। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। दोनों नक्सलियों को विस्फोटक पदार्थ उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार मृतक ग्रामीण के शव को कब्जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाने की तैयारी की जा रही हैं। क्षेत्र के थाना प्रभारी से बात करने पर उन्होंने कहा अभी सत्यापन किया जा रहा है। किसी भी तरह की बात बताना जल्दबाजी होगी।