- पलामू समाहरणालय में हुआ स्तनपान-सह-चेंजिंग रूम का उद्घाटन
पलामू। बाल दिवस के अवसर पर उपायुक्त शशि रंजन ने मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नवजात शिशु के लिए उनकी माताओं को बेबी केयर किट का वितरण 14 नवंबर को किया। सुरक्षित बचपन खुशहाल जीवन अभियान अंतर्गत बाल विवाह पर रोक लगाने संबंधी कार्य करने के लिए रोल मॉडल के रूप में आरती, रानी एवं नंदनी को प्रोत्साहन राशि के रूप में 5-5 हजार का चेक प्रदान किया। उपायुक्त ने समाहरणालय के ब्लॉक सी में स्तनपान कक्ष-सह-चेंजिंग रूम का उद्घाटन किया गया।
जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से सभी कार्यक्रम बाल दिवस के अवसर पर आयोजित किए गए। 40 नवजात बच्चों के लिए उनकी माताओं को बेबी केयर किट का वितरण किया गया। किट में नवजात की जरूरत के सभी सामान उपलब्ध थे। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि बेबी केयर किट से नवजात की सही देखभाल हो सकेगी। माताएं नवजात को स्वस्थ एवं स्वच्छ रख सकेंगी।
इधर, उप विकास आयुक्त रवि प्रकाश ने स्तनपान कक्ष सह चेंजिंग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां ठंड के मौसम के मद्देनजर गर्म पानी एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं का ध्यान रखने एवं इसका नियमित संचालन का निर्देश जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को दिया।
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने बताया कि स्तनपान कक्ष-सह-चेंजिंग रूम में समाहरणालय भवन अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों में कामकाजी महिला पदाधिकारी, महिला कर्मचारी तथा समाहरणालय भवन में किसी कार्य के संबंध में आने वाली सभी धात्री महिलाएं इससे लाभान्वित होंगी। सुविधाजनक स्थान मिलने से महिलाएं अपने बच्चों को सुरक्षित माहौल में स्तनपान करा सकेंगी। बच्चों की देखरेख भी बेहतर तरीके से कर सकेंगी।
विदित हो कि ‘सुरक्षित बचपन, खुशहाल जीवन’ अभियान पलामू में 31 अक्टूबर से 14 नवंबर तक चल रहा है। इस अभियान के अंतर्गत बाल विवाह एवं महिला बाल शोषण मुक्त जिला जागरुकता अभियान एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत प्रखंड स्तर पर नुक्कड़ नाटक, प्रशिक्षण एवं शपथ समारोह आदि कार्यक्रम किया जा रहा है। कार्यक्रम के सफल संचालन में झारखंड राज्य बाल संरक्षण समिति यूनिसेफ एवं जेएसएलपीएस की भागीदारी है।
कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान, डॉ आरके रंजन, डीपीएम स्वास्थ्य दीपक कुमार, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश कुमार, संरक्षण पदाधिकारी केडी पासवान, यूनिसेफ के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ तवरेज आलम, जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रणव कुमार वरेण्यम, सदस्य धीरेंद्र किशोर एवं सुधा देवी आदि उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।