नौकरी का झांसा देकर बुलाया होटल, नशीली चाय पिलाकर किया रेप

अन्य राज्य अपराध देश
Spread the love

उत्तराखंड। उत्तराखंड के नानकमत्ता इलाके में युवती को नौकरी का झांसा देकर शख्स ने होटल के कमरे में बुलाया, वहां उसे नशीली चाय पिलाकर दुष्कर्म किया।

पुलिस ने युवती के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। नानकमत्ता क्षेत्र की युवती ने पुलिस को को कहा कि वह नानकमत्ता से किच्छा बस में जा रही थी। तब बस में उसे युवक मिला।

आरोपी ने उसे अच्छी कंपनी में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। और उसका मोबाइल नंबर ले लिया। आरोपी ने उसे फोन कर सितारगंज बुलाया। आरोपी युवती को शहर के अंबिका होटल में इंटरव्यू के बहाने ले गया। वहां उसने नशीली चाय पिलाई, जिसके बाद वह बेहोश हो गई।

जब युवती को होश आया तो उसने खुद को आपत्तिजनक स्थिति में कमरे में पाया। तब पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।