मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 18 दिसंबर 1988 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। फिर परिवार दिल्ली में शिफ्ट हो गया था। रिचा ने ‘ओए लकी लकी ओए’ से अपनी शुरुआत की, इसके बाद वह निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में नज़र आयीं। सबकी जमकर वाहवाही मिली।
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर-2’ में भी अपने अभिनय से आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। ‘फुकरे’, ‘शॉर्ट्स’ और ‘राम-लीला’, मसान जैसी बेहतरीन फिल्में देती रही। ऋचा ने हाल ही में एक इंडो-अमेरिकन प्रोजेक्ट की शूटिंग लव सोनिया और पावरप्ले नामक एक वेब सीरीज की शूटिंग पूरी की। ऋचा की पहली शॉर्ट फिल्म राख पिछले महीने आई थी और वह इस समय मोस्ट अवेटेड फिल्म के सीक्वल फुकरे रिटर्न्स की शूटिंग कर रही हैं। ऋचा ने एक्टर अली फजल को रॉबर्ट डाउनी की फिल्म चैप्लिन देखते हुए प्रपोज किया था। हालांकि अली ने ऋचा का प्रपोजल सुनने के बाद हां नहीं बोली थी।
उन्होंने एक्ट्रेस से तीन महीने में अपने प्यार का इजहार किया था। अली ने मालदीव में उन्हें प्रपोज किया था। जहां एक छोटा रोमांटिक डिनर प्लान किया गया था। उन्होंने कहा था कि मुझे इस बात की बिल्कुल भी खबर नहीं थी कि ये प्रपोज करने वाला है। जब शैंम्पेन की बोतल खोल ली उसके बाद अली ने मुझे सीधा शादी के लिए पूछ लिया। उसने मुझसे पूछा और फिर वहीं रेत पर 10 मिनट के लिए सो गया।
ऋचा बहुत सारे गैर सरकारी संगठनों का समर्थन करती हैं और पालतू जानवरों के लिए गोद लेने वाला समुदाय चलाती हैं। वह एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम डांसर भी हैं। वह तमिल भाषा में पारंगत हैं, वह धाराप्रवाह तमिल में लिख और बात कर सकती हैं।