बड़ी राहत : एक मई से 18 वर्ष से ऊपर वाले को लगेगा वक्‍सीन

देश नई दिल्ली मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्‍ली। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच राहत की बड़ी खबर आई है। केंद्र सरकार ने कहा है कि 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को अब टीका लगेगा। यह वैक्‍सीनेशन का चौथे चरण होगा।

राज्‍य सरकार को कंपनियों से सीधे वक्‍सीन लेने की छूट दी है। बाजार में भी वैक्‍सीन मिलेगी। फिलहाल निजी अस्‍पतालों में एक डोज के लिए 250 रुपये देने पड़ रहे हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि वैक्‍सीन की कोई कमी नहीं है।

जानकारी हो कि सबसे पहले 60 साल और उससे ऊपर के लोगों को टीका दिया जा रहा था। एक अप्रैल से 45 साल तक के लोगों को टीका लगाने का काम शुरू किया गया। अब तक देश में 12,38,52,566 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।