जनरल बिपिन रावत का पूरे राजकीय सम्मान के साथ आज होगा अंतिम संस्कार

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत का आज दिल्ली में पूरे‌ राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

दिवंगत जनरल रावत के पार्थिव शरीर को उनके आवास (3 कामराज मार्ग) पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। सुबह 11 बजे से 12:30 बजे तक सामान्य नागरिक अंतिम दर्शन करेंगे। उसके बाद दोपहर 12:30 से 13:30 बजे तक सैन्य कर्मी जनरल बिपिन रावत के अंतिम दर्शन कर सकेंगे। इसके बाद दिवंगत जनरल बिपिन रावत की दोपहर 2 बजे अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। दिल्ली कैंट के बरार स्क्वॉयर में जनरल रावत का अंतिम संस्कार होगा। सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर का अंतिम संस्कार भी आज दिल्ली कैंट में किया जाएगा।

बता दें, गुरुवार की शाम को तमिलनाडु के सुलुर से वायुसेना के विमान C-130J सुपर हरक्युलिस से सभी दिवंगतों के पार्थिव शरीर को दिल्ली लाया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने को पालम एयरपोर्ट पर पहुंचकर सीडीएस रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत सभी सैन्यकर्मियों के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।