बिहार के गया में चुनावी रंजिश में पूर्व मुखिया की काटी गर्दन, गोलाबारी में एक व्यक्ति घायल

देश बिहार
Spread the love

गया। बिहार के गया जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र के बहसा पीपरा गांव से दुखद खबर आयी है। यहां चुनावी रंजिश में दो पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट हो गई है। गांव के लोगों ने पूर्व मुखिया उमेश पहलवान की गर्दन काट दी है, जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गये।

वहीं इस दौरान गोलाबारी भी हुई है। इसमें सुबोध नाम के व्यक्ति को गोली लगी है। उसे पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस मामले में फतेहपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच चल रही है। गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ भी जारी है। उन्होंने बताया कि फिलहाल इस घटना को लेकर कोई आवेदन नहीं आया है। बावजूद इसके शक के आधार पर धरपकड़ के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी जारी है।