राजधानी पटना में किन्नर की हत्या के बाद किन्नरों ने किया अर्द्धनग्न प्रदर्शन, पुलिस से झड़प

देश बिहार
Spread the love

पटना। पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में एक किन्नर की हत्या के बाद आक्रोशित किन्नरों ने मंगलवार को जमकर बवाल काटा। कंकड़बाग में श्रीराम हॉस्पिटल के पास सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया। किन्नरों ने सड़क पर टायर जलाकर रास्ता बंद कर दिया और अर्द्धनग्न प्रदर्शन किया।

किन्नरों ने कहा कि सोनी की गोली मारकर हत्या की गई है, लेकिन, पुलिस घटना में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। किन्नरों ने इस दौरान पुलिस के खिलाफ हाय-हाय के नारे भी लगाये। किन्नरों का कहना है कि सोनी किन्नर बर्थ डे पार्टी में प्रोग्राम कर आ रही थी। कंकड़बाग के चिरैयाटांड़ पुल के पास उसे किसी ने गोली मार दी। इस घटना में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना के बाद एक्शन नहीं लिया। इससे वह आक्रोशित हो गये और गायत्री मंदिर के पास सड़क जाम कर अर्द्धनग्न प्रदर्शन करने लगे।

किन्नरों का कहना है कि किसी वीआईपी के घर घटना होती, तो पूरा प्रशासन गंभीर हो जाता, लेकिन किन्नर के कारण कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इधर, किन्नरों द्वारा श्रीराम हॉस्पिटल के पास सड़क पर शव रखकर आग जलाकर प्रदर्शन किया जा रहा है। किन्नरों के आक्रोश के आगे पुलिस बौनी हो गई।

किन्नरों का कहना है कि जब तक एसएसपी मौके पर नहीं आते हैं, तबतक वह सड़क से हटने वाले नहीं हैं। किन्नरों पर लगातार अत्याचार हो रहा है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। सुरक्षा पर सवाल खड़ा करते हुए पटना पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किन्नरों ने अर्द्धनग्न होकर खूब हंगामा किया। किन्नरों के आक्रोश और हंगामा के आगे पुलिस पूरी तरह से बौनी दिखी।