रांची। यात्रियों की सुविधा के लिए वास्को-द-गामा-जसीडीह साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। यह जानकारी दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल ने दी। इन ट्रेनों की समय सारणी, ठहराव एवं कोच संयोजन पूर्ववत रहेंगे।
ट्रेन संख्या 17321 वास्को-द-गामा-जसीडीह साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 28 जनवरी, 2022 से अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार को वास्को-द-गामा से चलेगी।
ट्रेन संख्या 17322 जसीडीह-वास्को-द-गामा साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 31 जनवरी, 2022 से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार को जसीडीह से चलेगी।