दिल्‍ली सरकार ने घटाया वैट, झारखंड सहित कई राज्‍यों से सस्‍ता हुआ पेट्रोल

देश नई दिल्ली मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली सरकार ने पेट्रोल पर वैट में कमी कर दी है। इसके कारण दिल्‍ली में झारखंड सहित देश के कई राज्‍यों से पेट्रोल सस्‍ता हो गया है। केजरीवाल सरकार ने कैबिनेट की हुई बैठक के बाद बुधवार को पेट्रोल पर वैट 30% से घटाकर 19.40% कर दिया है। नई दरें 01 दिसंबर आधी रात से लागू होंगी।

दिल्‍ली में कीमत 95 रुपये

दिल्ली सरकार के इस निर्णय से पेट्रोल के दामों में आठ रुपये तक की कमी आई है। अब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103 रुपये से घटकर 95 रुपये हो जाएगी। जानकारी हो कि दिल्ली में बीते 27 दिन से कीमत नहीं बदली थी। इससे पहले केजरीवाल सरकार ने 4 नवंबर को पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी। इससे रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कुछ कमी आई थी।

रांची में कीमत 98.52 रुपये

वैट की कमी के कारण दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत झारखंड सहित कई राज्‍यों से कम हो गई है। बतातें चलें कि झारखंड की राजधानी रांची में वर्तमान में पेट्रोल की कीमत 98.52 रुपये प्रति लीटर है।  

केंद्र ने कम किया था टैक्‍स

केंद्र सरकार ने लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल पर टैक्स घटा दिया था। राज्‍यों से भी वैट की कीमतों में कमी कर जनता को राहत देने की अपील की थी। उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल समेत कई राज्यों ने वैट को कम कर दिया था।

झारखंड ने नहीं घटाया वैट

झारखंड सरकार ने अब तक वैट में कमी नहीं की है। इसके कारण वर्तमान में झारखंड में पेट्रोल-डीजल की कीमत पश्चिम बंगाल, यूपी, बिहार और ओडिशा की तुलना में दो रुपये से लेकर पांच रुपये अधिक है। ऐसे में यूपी, बिहार, बंगाल और ओडिशा से आने वाली गाड़ियां झारखंड के बॉर्डर में घुसने से पहले ही डीजल भरा रही है। इसका खामियाजा राष्ट्रीय राजमार्ग के सभी पेट्रोल पंप भुगत रहे हैं।

जनता पर बोझ, सरकार को घाटा

अन्‍य राज्‍यों की तुलना में पेट्रोल-डीजल की कीमत अधिक होने का बोझ जनता पर पड़ रहा है। सरकार को भी राजस्‍व का घाटा हो रहा है। कीमत अधिक होने से सालाना झारखंड को करीब 650 करोड़ के राजस्व की हानि हो रही है। ढुलाई में अधिक खर्च होने से सामानें की कीमत बढ़ जा रही है।