झारखंड में जूनियर इंजीनियर 70 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार

झारखंड
Spread the love

हजारीबाग। भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो (एसीबी) ने झारखंड में जूनियर इंजीनियर रामदेव भाई पटेल को 70 हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। वह के भवन निर्माण विभाग में कार्यरत है। बिल पास करने के लिए वह पैसे की मांग कर रहा था।

हजारीबाग निवासी आवेदक सफीउल्ला भवन विभाग के ठेकेदार हैं। उसने ब्‍यूरो के पुलिस अधीक्षक के नाम से आवेदन दिया गया। इसमें कहा था कि वह भवन निर्माण विभाग का पंजीकृत ठेकेदार है। उन्हें सिविल कोर्ट कैंपस में एप्रोच रोड बनाने का काम दिया गया था।

आवेदक के मुताबिक उक्त कार्य की प्रशासनिक तकनीकी स्वीकृति की राशि 40 लाख 90 हजार 500 रुपये है। काम ससमय 07 सितंबर, 2021 को पूरा कर चुके हैं। जिसका पर्यवेक्षण विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता और कनीय अभियंता रामदेव पटेल द्वारा किया जा चुका है। कनीय अभियंता रामदेव पटेल अंतिम बिल फाईनल करने के लिए 01 लाख रुपये रिश्‍वत मांग रहे थे। ये रिश्वत देना नहीं चाहते थे।

उक्त आवेदन का ब्‍यूरो द्वारा सत्यापन किया गया। सत्यापन प्रतिवेदन में रिश्वत मांगने की बात सही पायी गई। वादी के आवेदन एव सत्यापनकर्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर ब्यूरो ने 30 नवंबर, 2021 को मामला पंजीकृत किया।

ब्यूरो की ट्रैप टीम द्वारा 01 दिसंबर, 2021 को रामदेव भाई पटेल को 70 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। पटेल झारखंड के गिरिडीह जिले के मुंडरो गांव के रहने वाले हैं। हजारीबाग में भवन निर्माण विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं।