नई दिल्ली। देश की राजधानी के पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके से छात्रों के दो गुटों में खूनी झड़प की खबर सामने आयी है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मयूर विहार इलाके के सर्वोदय बाल विद्यालय के बाहर शनिवार को 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले चार छात्रों पर कथित तौर पर धारदार वस्तु से हमला किया गया।
पुलिस ने कहा कि यह मामला छात्रों के दो गुटों की आपसी लड़ाई का है। वहीं, इस घटना में चार लड़के लहूलुहान हो गए। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, घायल छात्रों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसमें से तीन को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल चौथा छात्र एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती है। इस छात्र की हालत नाजुक है।
वहीं, इस मामले को लेकर दिल्ली के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पांडव नगर थाने को पीसीआर कॉल आई कि कुछ स्कूली छात्रों में लड़ाई हो रही है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि 15 से 16 साल की उम्र के चार लड़कों पर धारदार वस्तु से हमला किया गया है।