नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नंबर को लेकर बवाल मच गया है। यहां पिछले कुछ दिनों के दौरान DL..SEX सीरीज़ वाले रजिस्ट्रेशन नंबर दिए जा रहे थे। लेकिन अब एक महिला की शिकायत के बाद परिवहन विभाग ने इस रजिस्ट्रेशन नंबर पर 29 नवंबर से रोक लगा दी है।
दरअसल पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही थी जहां एक महिला के स्कूटर पर DL3..SEX लिखा था। सोशल मीडिया पर लोग इस तस्वीर का मज़ाक उड़ा रहे थे। साथ ही ‘सेक्स’ शब्द को लेकर कुछ लोगों ने नाराज़गी भी जताई। लेकिन बाद में स्कूटी चलाने वाली इस महिला ने दिल्ली महिला आयोग (DCW) में इसकी शिकायत की। अब DCW की नोटिस के बाद परिवहन विभाग ने इस सीरीज़ पर रोक लगाने का फैसला किया है।