- उपायुक्त से गांव में शिविर लगाकर सुधार कराने की मांग
चंदवा (लातेहार)। बिजली विभाग के इस कदम से उपभोक्ताओं को ‘करंट’ लगा है। उनके होश उड़ गये हैं। उपभोक्ताओं में बिजली विभाग के प्रति काफी रोष व्याप्त है। यह मामला झारखंड के लातेहार जिले की कामता पंचायत के ग्राम भुसाढ़ की भंडारगढ़ा का है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक यहां बिजली विभाग की मनमानी चरम पर है। एक उपभोक्ता को दो-दो कनेक्शन का बिल भेजा गया है। अधिक राशि जोड़कर जमा नहीं करने पर उनके कनेक्शन काट दिए गए हैं। इससे उपभोक्ताओं में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश है। इस मामले को लेकर उपभोक्ताओं ने गांव में वार्ड सदस्य पुशन गंझु सहजीवन की अध्यक्षता में बैठक की। विभाग के इस रवैए पर विरोध जताया।
बैठक में शामिल सामाजिक कार्यकर्ता सह माकपा नेता अयुब खान ने कहा कि एक व्यक्ति के नाम से डबल कनेक्शन जारी कर बिल थमाए जा रहे हैं। विभाग द्वारा बिजली के बिलों में भारी गड़बड़ी किए जाने की वजह से उपभोक्ता काफी परेशान हैं। बिजली बिल जमा नहीं होने पर उनके कनेक्शन काट कर दिये गये हैं। सभी को अंधेरे में रहने को मजबूर किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक उनकी समस्या दूर करने में विभाग दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। इससे उन्हें परेशानी हो रही है। बिजली तार और बोर्ड एक साथ लगा दिया गया। करीब दो तीन साल बाद गांव में बिजली जली। दो तीन साल का बिना बिजली जले बिल का भुगतान का बोझ उपभोक्ताओं में लाद दिया गया है।
दस साल मे पहली बार लोगों को 20 से 25 हजार का एकमुश्त बिल भेजा गया है। इतनी बड़ी राशि देखकर उनकी नींद उड़ गई है। एकमुश्त इतनी बड़ी राशि की बिल आने से लोगों को यह चिंता खाए जा रही है कि वे कहां से जमा होगी। गांव के लोग अत्यंत गरीब हैं। किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। प्रत्येक माह बिजली बिल लोगों को मिलती तो बिल की राशि जमा करने में सुविधा होती। उपभोक्ताओं ने उपायुक्त अबु इमरान से गांव में शिविर लगाकर बिल और कनेक्शन में हुई गड़बड़ी को सुधार कराने की मांग की है।
बैठक में बिगु गंझु, बनारसी गंझु, विनय गंझु, बंशी गंझु, रामलाल गंझु, देवचरण गंझु, सुखदेव गंझु, दशरथ गंझु, ललका गंझु, शिवनाथ गंझु, अनुज गंझु, शनिचरवा गंझु, रवि गंझु, दिलीप गंझु, दशंई गंझु, जगन गंझु, बलेशर गंझु, भुंदल गंझु, सुनील गंझु, बुटन गंझु, सुदेशी गंझु, मुनेश गंझु, बालगोविंद गंझु, मोहन गंझु, संजय गंझु, सोमरा गंझु, मंतरीया देवी, आशा देवी, मंजु देवी, रीतू देवी, फुलकुमारी देवी, सबिता देवी, बलकाही देवी सहित अन्य शामिल थे।