मणिपुर। मणिपुर में कांग्रेस ने कहा है कि अगर वो सत्ता में आती है तो राज्य से विवादास्पद अफस्पा कानून को हटा देगी। अफस्पा सुरक्षाबलों को अशांत क्षेत्रों में किसी को भी गोली मारने तक का विशेषाधिकार देता है।
मणिपुर उन पांच राज्यों में शामिल हैं, जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इस वक्त पूर्वोत्तर में सुरक्षाबलों के हाथों 14 ग्रामीणों की मौत का मामला गरमाया हुआ है। मणिपुर में सात विधानसभा क्षेत्रों को छोड़कर बाकी अन्य जगह अफस्पा कानून लागू है।
मणिपुर कांग्रेस इकाई ने याद दिलाया कि जब वो पहले सत्ता में थी तो राजधानी इंफाल समेत सात विधानसभा क्षेत्रों से उसने अफस्पा हटाया था। बकौल कांग्रेस, अगर वह 2022 में सत्ता में वापसी करती है तो पूरी तरह से राज्य से इसे खत्म कर दिया जाएगा।