कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस MLA रमेश कुमार ने दिया महिलाओं को लेकर दिया बेहद आपत्तिजनक बयान

अन्य राज्य देश
Spread the love

कर्नाटक। कांग्रेस विधायक और कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार ने महिलाओं को लेकर बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है। रमेश कुमार ने शर्मनाक बयान देते हुए कहा कि जब बलात्कार होना ही है, तो लेटो और मज़े लो। बयान को लेकर अब उन पर कार्रवाई की मांग हो रही है। दरअसल, स्पीकर विश्वेश्वर हेगड़े के पास समय कम बचा था और वह चर्चा को 6 बजे तक खत्म करना चाहते थे जबकि विधायक समय को बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इसके बाद स्पीकर ने कहा, मैं उस स्थिति में हूं, जहां मुझे मजा लेना है और हां-हां करना है। ऐसा मुझे महसूस हो रहा है। हंसते हुए हेगड़े ने कहा, मुझे स्थिति को नियंत्रित करना छोड़ देना चाहिए और कार्यवाही को व्यवस्थित तरीके से करना चाहिए, मैं सभी को अपनी बात जारी रखने के लिए कहना चाहिए। उन्होंने  कहा कि मेरी परेशानी सिर्फ यही है कि सदन का कामकाज नहीं चल रहा है। तभी बीच में पूर्व मंत्री रमेश कुमार ने कहा, ‘देखिए एक कहावत है- जब रेप होना ही है तो लेटिए और मजे लीजिए। आपकी इस वक्त वही स्थिति है।’ अब इस बयान को लेकर रमेश कुमार चौतरफा घिर गए हैं। कई पार्टी के नेताओं ने इस बयान की घोर निंदा की और कार्रवाई की मांग की। इस बीच उनके बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। एमएलए सौम्या रेड्डी ने लिखा, ‘ऐसे बयान को लेकर सदन को सभी महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए, हर मां, हर बहन और देश की बेटी से।’ 2019 में भी स्पीकर रहते हुए इन्होंने अपनी हालत की तुलना रेप पीड़िता से कर बड़ा विवाद खड़ा किया था।