CM योगी बोले- यूपी में फ्री राशन मिलना ही रामराज्य

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तरप्रदेश। बीजेपी ने आज से यूपी में जन विश्वास यात्रा शुरू कर दी है। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे मथुरा में हरी झंडी दिखाई। योगी ने कहा, ‘यहां पहले कोसीकलां का दंगा होता था, जवाहरबाग दंगा याद होगा लेकिन हमारी सरकार में न तो दंगा हुआ और न ही कोई पलायन हुआ।’

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गरीब को फ्री में राशन मिलना ही राम राज्य है। बकौल योगी, हमने जो वादा किया था, उसे हमने पूरा किया लेकिन ये सब विपक्ष को अच्छा नहीं लगा। प्रधानमंत्री मोदी के लिए पूरे देश की जनता परिवार है पर सपा, बसपा और कांग्रेस के लिए उनका परिवार ही परिवार है।