“हमारे फोन टैप करवाकर हर शाम रिकॉर्डिंग सुनते हैं सीएम योगी”: अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तरप्रदेश। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में उभर रही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज आरोप लगाया कि उनका और उनकी पार्टी के नेताओं के फोन टैप किए जा रहे हैं और “मुख्यमंत्री खुद हर शाम उसकी रिकॉर्डिंग सुनते हैं।”

अपनी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय और अपने निजी सचिव जैनेंद्र यादव समेत करीबी नेताओं के ठिकानों पर की गई आयकर विभाग की छापेमारी के अगले दिन अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जोरदार हमला बोला। अखिलेश ने कहा कि उनकी पार्टी के नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी इस बात का संकेत है कि बीजेपी चुनाव हारने वाली है।

सपा प्रमुख ने मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कल ‘यूपी+योगी’ उपयोगी कहे जाने को खारिज करते हुए उन्हें “अनुपयोगी” करार दिया।