बच्चों ने ओमिक्रॉन को आसानी से दी मात, डेढ़ साल और 3 साल की बच्ची भी हुई ठीक

अन्य राज्य देश
Spread the love

पुणे। 50 से अधिक म्यूटेशन वाला कोरोना वायरस के नया वेरिएंट ओमिक्रॉन बेहद संक्रामक है। वैज्ञानिक इसकी मारक क्षमता का पता लगाने में जुटे हुए हैं। इसी बीच राहत की बात पुणे से सामने आई है, जो दो छोटे बच्चे भी इससे संक्रमित हैं। पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ में ओमिक्रॉन पीड़ित डेढ़ साल की बच्ची ने आसानी से संक्रमण को मात दे दी है और निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

वहीं, इसी इलाके में इसी वेरिएंट से संक्रमित बच्चे में कोई लक्षण नहीं हैं।  अधिकारियों ने बताया कि पिंपरी चिंचवाड़ म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (PCMC) इलाके में संक्रमित पाए गए चार लोगों में तीन साल का एक बच्चा भी शामिल है। तीन अन्य व्यस्क हैं, जिनमें दो पुरुष और एक महिला है। ये सभी भारतीय मूल की महिला और उसकी दो बेटियों के संपर्क में थे, जो नाइजीरिया से आईं थीं और यहां ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाई गईं थीं।

उन्होंने कहा, ”एक महिला को छोड़कर, जिसे सूखी खांसी थी, तीन साल के बच्चे सहित सभी मरीज बिना किसी लक्षण वाले हैं और ठीक हैं। वहीं महिला को सूखी खांसी थी उसकी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है और तीन अन्य के साथ डिस्चार्ज कर दिया गया है। दो अन्य महिलाओं की दोबारा रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसलिए वे अभी अस्पताल में है, लेकिन उनकी भी तबीयत ठीक है।”