नई दिल्ली। प्रधानमंत्री ने संसद से गैरहाजिर रहने वाले अपनी पार्टी के सांसदों को खुद में बदलाव करने को कहा है। बीजेपी संसदीय दल की बैठक में उन्होंने कहा कि सदन में सभी सांसदों को रहना चाहिए। चाहे कोई बिल हो या न हो।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सांसद अपने में परिवर्तन लाएं नहीं तो परिवर्तन अपने आप हो जाएगा। कृपया संसद और बैठकों में नियमित रूप से उपस्थित रहे। बच्चों की तरह इस बारे में लगातार जोर देना मेरे लिए अच्छा नहीं है।
इस वक्त संसद का शीत कालीन सत्र चल रहा है, जिसमें विपक्ष एकजुटता दिखाते हुए सरकार पर लगातार निशाना साध रहा है। संसद के मानसून सत्र के दौरान भी राज्यसभा में बीजेपी सांसदों की गैरहाजिरी पर प्रधानमंत्री ने नाराजगी जताई थी।