- अखिल भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र क्रिकेट प्रतियोगिता गुड़गांव में 20 दिसंबर से
रांची। सीसीएल के चार क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन कोल इंडिया क्रिकेट टीम के लिए हुआ है। इसमें प्रकाश गहलोत, हिमांशु धूमस, शाहनवाज खान एवं कवीश कुमार शामिल हैं। प्रकाश गहलोत को कोल इंडिया क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।
कोल इंडिया क्रिकेट टीम ‘अखिल भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र क्रिकेट प्रतियोगिता’ में भाग लेगी। यह प्रतियोगिता हरियाणा के गुड़गांव में 20 से 24 दिसंबर, 2021 तक किया जा रहा है।
खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 18 दिसंबर को गुड़गांव के लिए रवाना हुए। जाने से पहले खिलाड़ियों को सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद, निदेशक (कर्मिक) पीवीकेआर मल्लिकार्जुन राव एवं महाप्रंधक (कल्याण) डॉ एके सिंह ने शुभकामनाएं दी है।
सीसीएल से चयनित खिलाड़ियों ने प्रबंधक (खेल) आदिल हुसैन के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त किया है।