Big News : बीसीसीएल के सीएमडी के रूप में समीरन दत्ता की नियुक्ति की एसीसी की मंजूरी

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्‍ली। मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति (एसीसी) ने कोल इंडिया की सहायक कंपनी बीसीसीएल के सीएमडी के रूप में समीरन दत्ता की नियुक्ति की मंजूरी ने दे दी। कंपनी का मुख्‍यालय झारखंड के धनबाद में स्थित है। कोयला मंत्रालय और कोल इंडिया से आदेश जारी होने के बाद वह पद संभालेंगे।

कोयला मंत्रालय ने दत्ता के सीएमडी पद पर नियुक्ति का प्रस्‍ताव 22 नवंबर, 21 को भेजा था। इसकी मंजूरी की सूचना एसीसी के स्‍थापना अधिकारी कार्यालय के अवर सचिव अमित श्रीवास्‍तव ने केंद्रीय कोयला सचिव एके जैन को 27 दिसंबर, 21 को दी।

अवर सचिव ने लिखा है कि बीसीसीएल के निदेशक (वित्त) समीरन दत्ता की सीएमडी के पद पर योगदान देने की तिथि से की जाती है। वह सीएमडी के पद पर 31 अगस्‍त 2025 तक रहेंगे। उनका वेतनमान 1.80 से 3.20 लाख होगा। उनकी नियुक्ति अगले आदेश से प्रभावित होगी।

बताते चलें कि सीएमडी के पद के लिए 28 जून, 21 को इंटरव्यू हुआ था। इसके बाद लोक उद्यम चयन बोर्ड ने डॉ रंजीत रथ के नाम की अनुशंसा की थी। डॉ रथ वर्तमान में एमईसीएल के सीएमडी के पद पर कार्यरत हैं। हालांकि एसीसी ने इस अनुशंसा को रद्द कर दिया था। पैनल में मौजूद अन्‍य नाम को कंपनी के सीएमडी पद के लिए घोषित करने का निर्देश दिया था। इसकी सूचना केंद्रीय कोयला सचिव एके जैन को 5 अक्‍टूबर, 21 को दी गई थी। इसके बाद समीरन दत्ता का नाम आगे बढ़ा था।

सीएमडी पद के लिए हुए इंटरव्यू में डॉ रथ सहित कोल इंडिया और अन्य कंपनियों के 10 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। इसमें सीएमपीडीआई के डीटी आरएन झा, एमसीएल के डीटी ओमप्रकाश सिंह, बीसीसीएल के डीएफ समीरन दत्ता, सीएमपीडीआई के डीटी एसके गोमास्ता, एनसीएल के डीटी डॉ ए सिन्हा, एमसीएल के जीएम अनिल कुमार सिंह, फर्टिलाइजर एंड केमिकल त्रवंकोर लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक केवी बालाकृष्णन नैयर, साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के चीफ पर्सनल ऑफिसर राजेंद्र कुमार अग्रवाल और शासन पावर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर उमेश कुमार महतो शामिल थे।