भिखारी ने की नोटों की बारिश, उड़ाए प्रॉपर्टी के कागज, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

देश मध्य प्रदेश
Spread the love

मध्यप्रदेश।  मध्य प्रदेश के उज्जैन से 55 किमी दूर नागदा रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग भिखारी ने नोटों की बारिश की है। प्लेटफॉर्म पर बैठकर बुजुर्ग रुपये उड़ा रहा था। हाथ में नोटों की गड्डी लेकर वह उड़ाता हुआ दिखाई दे रहा था। तब एक यात्री ने इसका वीडियो बना लिया है। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

वीडियो में भिखारी 10, 50 और 100 रुपए की गड्डी कुछ ही पलों में उड़ा देता है। बुज़ुर्ग ने अपने पास झोले में रखे जमीन जायदाद के दस्तावेज भी उड़ा दिए।

खबर के मुताबिक, बुज़ुर्ग किसी बात पर नाराज हो गया था। जीआरपी पुलिस ने नोटों को समेटकर बुज़ुर्ग को ट्रेन से बुरहानपुर के लिए रवाना कर दिया है। बुजुर्ग व्यक्ति ट्रेन से ही नागदा रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था। किसी की बात पर उसे गुस्सा आ गया था।