उत्तर कोरिया में लोगों के हंसने, पार्टी करने पर लगा प्रतिबंध : जानिए क्‍या है वजह

दुनिया
Spread the love

उत्तर कोरिया। अजीब कायदे-कानून और फैसलों के लिए दुनियाभर में मशहूर उत्तर कोरिया के तानाशाह किंग जोंग उन (Kim Jong Un) ने अब जनता के हंसने और खुश होने पर बैन लगा दिया है. यह तानाशाही फरमान किम ने अपने पिता और उत्तर कोरिया अपने पूर्व नेता किम जोंग इल की 10वीं बरसी के मद्देनजर लगाया है.

ऐसे में उत्तर कोरिया के नागरिकों को अगले 11 दिनों तक शोक मनाना होगा. इस दौरान वो न तो खुश रह सकते हैं और न ही हंस सकते हैं. अगर कोई इस आदेश का उल्‍लंघ करता मिला तो उसे कड़ी सजा मिलेगी और यदि कोई शराब पीता हुआ मिल गया, तो उसे सीधे मौत की सजा होगी.

डेली मेल की खबर के मुताबिक इल के निधन के 10 साल पूरे होने पर उत्तर कोरिया के लोगों को 11 दिनों का ‘सख्त’ शोक मनाने का आदेश दिया गया है. शोक अवधि के दौरान लोग शराब पीना, हंसना या दूसरी खुशनुमा गतिविधियां नहीं कर सकते हैं. इस दौरान लोग अपना जन्मदिन नहीं मना सकते. लोगों को सख्त आदेश है कि इस दौरान कोई भी बाजार से नया सामान नहीं खरीद सकेगा. सार्वजनिक तौर पर कोई दावत नहीं हांगी और कोई पकवान भी नहीं बनाया जा सकेगा.

बता दें कि किम जोंग इल ने उत्तर कोरिया पर 1994 से 2011 तक शासन किया. कोरिया के क्रूर तानाशाह किम जोंग इल की मौत 17 दिसंबर 2011 को 69 साल की उम्र में हार्ट अटैक से हो गई थी. इल के बाद उनके तीसरे और सबसे छोटे बेटे किम जोंग उन ने देश की कमान संभाली थी.